Corona Vaccine का Cancer Patients पर हो रहा है ये असर, जानकर हो जाएंगे दंग | Boldsky

2021-07-02 87

The mRNA vaccine, effective in preventing corona infection, is proving to be very effective in most cancer patients. Within three to four weeks of full vaccination, better immunity is seen in them. This has been claimed in a new study published in the 'Journal Cancer Cell'.

कोरोना संक्रमण से बचाव में कारगर एमआरएनए टीका ज्यादातर कैंसर रोगियों में बेहद प्रभावी साबित हो रहा है। पूर्ण टीकाकरण के तीन से चार हफ्ते के भीतर उनमें बेहतर प्रतिरोधक क्षमता बनती नजर आ रही है। ‘जर्नल कैंसर सेल’ में प्रकाशित एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है।